हिन्दू इकोसिस्टम ने 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन पर दिया पीआईएल मैन श्री अश्विनी उपाध्याय को प्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय अखंडता सम्मान
प्रसिद्ध वकील श्री अश्विनी उपाध्याय को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा दिया गया प्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय अखंडता सम्मान. भारत के प्रसिद्ध अन्य तीन एडवोकेट को “संविधान के रक्षक” सम्मानों से सम्मानित किया गया. दिल्ली दंगों का सच सामने लानी वाली प्रसिद्ध वकील मोनिका अरोड़ा जी, महाराष्ट्र में धर्म परिवर्तन व इस्लामिक आतंक के खिलाफ काम करने वाले वकील वीरेंद्रइचल करनजीकर जी को व पर्यावरण व अनेक संवैधानिक विषयों पर काम करने काले सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड श्री अश्विनी दुबे जी को ये सम्मान दिए गये।
केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी ने हिंदू इकोसिस्टम के मिशन को सराहा और आज के परिपेक्ष में जरूरत बताई. इकोसिस्टम के संस्थापक श्री कपिल मिश्रा जी के इस प्रयास के लिए सभी को मिल कर साथ देने की बात कही.
श्री अश्विनी उपाध्याय ने अपील की के संस्था हर क्षेत्र में इसी तरह कार्यरत लोगों को प्रोत्साहित किया जाये. दिए गए प्रशस्ति पत्र व् पांच लाख की राशि के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने इकोसिस्टम की जम कर तारीफ की.
संस्थापक श्री कपिल मिश्रा जी ने हिन्दू इकोसिस्टम के मिशन व् विज़न को सबके सामने रखा व् दिए गए सम्मान के बारे में बताया. उन्होंने कहा की मात्र आज तक 10 लाख से ज्यादा लोग संस्था के मेंबर्स बन चुके हैं व् यह संख्या 20 से 30 लाख तक साल के अंत में होगी.
श्री अश्विनी दुबे ने प्रखरता से कहा की ऐसे एक्सपेरिमेंट की जरूरत कई वर्षों से थी, कहा की आज मैं कानून विद्यार्थी संविधान के रक्षक सम्मान से सम्मानित हूँ और संस्था का आभार प्रकट करता हूँ.
मुंबई से आये एडवोकेट श्री वीरेंद्र इछलकरंजिकर ने सभी को मिल कर साथ आने की बात कही, और सम्मान पाने के बाद अपना उत्तरदायित्व और बढ़ गया व् इच्छा जताई की इकोसिस्टम सुप्रीमकोर्ट में उनकी अन्य आदिवक्तओं के साथ मदद करे.
मंच सञ्चालन श्री राजेश गोयल व् आभार श्री दिनेश मेहता ने किया.