दिनांक 16-12-21 गुरूवार को ग़ाज़ीपुर के सैदपुर में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डाक्टर पवन सिन्हा जी एवं भाजपा नेता और हिन्दू ईकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा जी का शामिल होना हुआ।
आए हुए सभी स्थानीय एवं अन्य क्षेत्रों के लोगों ने अधिक संख्या में हिस्सा लिया।
जहां एक ओर डाक्टर पवन सिन्हा जी ने हिन्दुओं के लिए एकता एवं अखंडता के बारे में चर्चा किया साथ ही युवाओं को अपने राष्ट्र एवं धर्म के प्रति सम्मान करना तथा समर्पित होकर कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया।
पवन जी ने कहा कि हम हर बार यह कहते हुए सुनते हैं कि हमारा देश सबसे अधिक युवाओं से भरा देश है और ये सही समय है जब हम युवाओं को देश के लिए समर्पित होकर कार्य करने एवं अन्य युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। यदि हम यह करने में सक्षम हो जाएँ तो हमारा देश वास्तव में विश्व गुरू बनेगा। आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करे लेकिन अपने भारतीय होने पर गर्व भी करें।
साथ ही कपिल मिश्रा जी ने लोगों को संबोधित करते हुए हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कि हम उस भारत देश के नागरिक हैं और विश्व में अकेले ऐसे देश हैं जिन्होंने दो बड़े धार्मिक आक्रमण झेले हैं। इस्लामिक आक्रमण और ईसाई आक्रमण, लेकिन यें हमारी हिन्दू धर्म की एकता एवं शक्ति है जिससे कि हम अब तक बचें हुए हैं।
ये स्वाभिमान हमारे अंदर होना चाहिए कि हम अब तक अपने धर्म से जुड़े हुए हैं। इसके लिए हमें अपने राष्ट्र पर गर्व होना चाहिए तथा अपने धर्म एवं राष्ट्र के प्रति सम्मान करना चाहिए। इसलिए आप हिन्दू बने रहे और एकजुट होकर रहें।